मिलजुलकर शांति से मनाए आगामी त्योहार - एसडीएम अभय खराड़ी
आपकी हर समस्याए हल करना मेरी जिम्म्मेदारी - थाना प्रभारी डाँगी
शांति समिति की बैठक में जनता ने रखी समस्याए
कल्याणपुरा (अली असगर कल्याणपुरावाला) - आगामी त्योहार को लेकर थाना परिसर कल्याणपूरा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें झाबुआ एसडीएम अभय खराड़ी मुख्य रूप से उपस्थित हुए इस दौरान उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे आगामी त्योहार मिलजुलर बड़े ही उत्साह उमंग से मनाना है आपकी सुरक्षा के लिए जो भी सहायता होगी हम उपलब्ध करवाएँगे इस दौरान जनता ने भी अपनी मांगे एसड़ीएम साहब के सामने रखी कि साहब हमारे छेत्र में भी युवा नशे की ओर जा रहे है इस कारण आना वाला भविष्य गर्त की ओर जा रहा है इस पर एसडीएम साहब ने कहा कि हम जगह जगह स्कूलों सहित जनता के बीच लोगो को जाग्रत कर रहे है कि हर माता पिता और शिक्षक बच्चो की ओर ध्यान रखे और उन्हें अच्छे संस्कार दे कि आपका बालक के दोस्त कैसे है आपका बालक कहा आ जा रहा हे इन सब बातों का भी ध्यान रखे
शांति समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी किशोरलाल डाँगी ने कहा कि हम हमेशा आपकी सेवा के लिए खड़े है आप कभी भी कोई भी समस्या हो मुझे अवगत करवाए आपकी समस्या का हल किया जाएगा इस दौरान तहसीलदार सरपंच सहित नगर की जनता उपस्थित थी
Tags
jhabua

