सड़कों की जांच के लिए टीम पहुंची, विधायक ने की थी मंत्री से शिकायत | Sadko ki jaanch kr liye team pahunchi

सड़कों की जांच के लिए टीम पहुंची, विधायक ने की थी मंत्री से शिकायत

सड़कों की जांच के लिए टीम पहुंची, विधायक ने की थी मंत्री से शिकायत

जोबट (अली असगर बोहरा) - विधायक कलावती भूरीया ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री जयवर्धन सिंह से जोबट नगर की सड़कों के घटिया निर्माण कार्य पर सड़कों की जाँच की माँग की थी जिसके उपरांत आज इंदौर संभागीय कमिश्नर द्वारा गठित टीम सड़क की जाँच करने के लिए अधिकारी श्री प्रदीप निगम के नेतृत्व में जोबट आई व सड़क की जांच की जिसमें सड़क गुणवत्ता हीन पाया गया इस मौके पर जाँच टीम के साथ जोबट  विधायक कलावती भूरीया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू भाई अजनार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया, वरिष्ठ नेता मम्मा दादा, विधायक प्रतिनिधी मोनू भैया,उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू भाई अजनार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता गाड़रिया,मुकाम कछवाह, केसर सिंह डावर, जनपद सदस्य वेरसिंह पटेल, सरपंच सुरेश डावर, किला जोबट सरपंच महेश महेड़ा, पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष मनोज देसला, गणेश भामदरे, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, युवक कांग्रेस अध्यक्ष रवि डावर, उपाध्यक्ष दिलीप पटेल,रफ़ीक एवरग्रीन, करण बामनिया, रमेश पटेल, पार्षद पति मिश्रीलाल जी,आई टी सेल अध्यक्ष जीतू अजनार,विनीत परमार,लक्की राठौड़,अंकुश सिंगार, रिम्मी जियो और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post