स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - अमित दीवारों के उमंग और उत्साह को देखते हुए शुक्रवार को सेंट अर्नाल्डस स्कूल मेघनगर में भारतीय संस्कृती थीम पर फैंसी ड्रेस कार्यक्रम कक्षा नर्सरी ,एल के जी ,एवं यू के जी के लिए आयोजित किया गया जिसमें करीब 150 बच्चो ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया सभी बच्चे बहुत ही सुंदर वेश भूसा में तैयार हो कर मंच पर जब आये तो बच्चो ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भूपेंद्र बरमण्डलिया पत्रकार, सिस्टर तेरसिला श्रुति स्कूल अन्तरवेलिया, पी.टी.ए. अध्यक्ष श्री जेम्स पॉल निर्णायक रहे, साथ ही मैनेजर फ़ादर राययप्पन, सिस्टरअभया, शिक्षकगण, एवम पालक गण उपस्थित थे।अपने उद्बोधन में जेम्स पॉल ने बच्चों को अच्छे प्रदर्शन पर बधाई देते हुए बच्चो एवं स्टाफ ओर पालक गण की सराहना करते हुए बच्चो को इसी प्रकार हर क्षेत्र में भाग लेकर आगे बढ़ाने को कहा और कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विक्टोरिया ने किया, साउंड व्यवस्था, प्रदीप चौहान की रही एवं आभार गुनबाला शर्मा ने माना ।
Tags
jhabua
