अगले 7 दिनों में नया सवेरा में हो युद्ध स्तर पर सत्यापन
खरगोन (हर्ष गुप्ता) - कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने नया सवेरा योजनांतर्गत समस्त नगर पालिकाओं के अधिकारियों से कहा कि अगले 7 दिनों में दिन-रात पात्र व अपात्रों का सत्यापन युद्ध स्तर पर किया जाए। इस योजना की समीक्षा स्वयं मुख्य सचिव द्वारा की जा रही है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। श्रम अधिकारी प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जहां किसी अन्य विभाग की जरूरत हो, तो मुझे अवगत कराएं। कलेक्टर श्री डाड ने यह निर्देश राजस्व अधिकारियों के साथ नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक में दिए।
तालाबों, नदी किनारें व घातक स्थानों पर सेल्फी प्रतिबंधित
कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिले की राजस्व सीमा में सेल्फी पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए है। राजस्व अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां जान जोखिम में डालकर लोग सेल्फी लेते है, उन स्थानों पर बोर्ड लगा दिए जाएं। धारा 144 के अंतर्गत नदी किनारे स्थित मुख्य घाटों, तालाब किनारे बड़ी व ऊंची पहाड़ी व ऐसे स्थान जहां लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते है, वहां आवश्यक रूप से सूचना चस्पा करें।
Tags
khargon
