पेट्रोल पंप की दराज तोड़कर 1.17 लाख रुपए ले उड़ा चोर, घटना सीसीटीवी में कैद
मुरैना (संजय दीक्षित) -सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जौरा रोड पर मुंगावली के पास स्थित पेट्रोल पंप पर अज्ञात चोर ने सब्बल से टेबल की दराज तोड़कर उसमें रखे करीब एक लाख सत्रह हज़ार रुपए लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। घटना शुक्रवार करीब 3:00 बजे की है। चोरी की सारी घटना cctv कैमरे में कैद हो गई है। चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर आया था और उसने दराज से करीब ₹1.17000 चुराकर निकल गया ।पुलिस उसके फुटेज से पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस चोरी की घटना में पेट्रोल पंप के स्टाफ की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस स्टाफ से पूछताछ कर रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Tags
murena
