पॉलीथिन के खिलाफ नगर पालिका सख्त, ऑटो से पांच क्विंटल पॉलीथिन जब्त
खरगोन (हर्षराज गुप्ता) - प्रदेश में पॉलीथीन प्रतिबंधित होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही है. जिसको लेकर प्रशासन लगातार लोगों का जागरुक करने का प्रयास कर रहा है लेकिन व्यापारी चोरी छिपे पॉलीथीन बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस कड़ी में नगर पालिका ने एक ऑटो से पांच क्विंटल पॉलीथिन जब्त करने की कार्रवाई की है।
कार्रवाईनगर निगम की सूचना मिली थी कि मोहन टॉकीज रोड पर एक ऑटो प्रतिबंधित पॉलीथीन लेकर जा रहा है. मौके पर पहुंचे अमले ने ऑटो से करीब 5 क्विंटल पॉलीथिन जब्ती की कार्रवाई की.नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि अमले को मिली जानकारी के ऑटो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
Tags
khargon
