लक्ष्मीनगर में विराजेंगे इको फ्रेंडली गणेषजी | Lakshmi nagar main virajenge eco friendly ganesh ji

लक्ष्मीनगर में विराजेंगे इको फ्रेंडली गणेषजी, स्थायी शेड़ का निर्माण कर प्रतिमा विराजमान की जाएगी, लक्ष्मीनगर विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

लक्ष्मीनगर में विराजेंगे इको फ्रेंडली गणेषजी

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर के लक्ष्मीनगर काॅलोनी में आगामी 2 सितंबर को घट स्थापना के दिन इस वर्ष लक्ष्मीनगर काॅलोनी विकास समिति द्वारा विषेष पहल करते हुए इको फ्रेंडली गणेषजी (मिट्टी के गणेषजी की प्रतिमा) विराजित किए जाएंगे। इसके साथ ही विघ्नहर्ता को प्रतिमा को विराजमान करने के लिए स्थायी शेड़ भी तैयार किया जा रहा है, जहां हर वर्ष गणेषजी की प्रतिमा विराजमान करने के साथ अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 10 दिवसीय गणेषोत्सव पर्व के दौरान विभिन्न प्रतियोगिआंे और कार्यक्रम का आयोजन ाी किया जाएगा।

यह जानकारी 29 अगस्त, शुक्रवार रात 8.30 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित लक्ष्मीनगर विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक में समिति अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने दी। श्री राठौर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लक्ष्मीनगर विकास समिति द्वारा गणेषोत्सव पर्व धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। इस बार समिति ने यह निर्णय लिया कि लक्ष्मीनगर में प्लास्टर आॅफ पेरिस की प्रतिमा स्थापित नहीं करते हुए इको फे्रडली गणेषजी (मिट्टी के गणेषजी) विराजमान किए जाएंगे। यह गणेषजी की मूर्ति संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी एवं उनके ग्रुप की अन्य महिला सदस्याओं द्वारा तैयार की जाएगी, जिसकी ऊंचाई करीब 4 फिट रहेगी। श्री राठौर के अनुसार पीओपी की प्रतिमा पर इस बार जहां नेषनल ग्रीन ट्रीब्यूनल (एनजीटी) के निर्देष पर पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं यह प्रतिमाएं नदियों-पोखर में विसर्जन करने पर पूरी तरह से गलती नहीं है, इससे जहां भगवान का अपमान होता है वहीं पानी भी प्रदूषित होता है। मिट्टी की प्रतिमा विसर्जन करने पर आसानी से प्रतिमा पानी में गल जाती है और पानी भी स्वच्छ और साफ रहता है। आयोजित बैठक में अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष पुत्र अविनाष डोडियार, वार्ड क्र. 17 की पार्षद मालू डोडियार, समिति के वरिष्ठजनों में प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी मनोज भाटी, जिपं सदस्य मेगजी अमलियार, प्रमोद मिश्रा, डाॅ. एपी पाठक मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री राठौर ने किया। 

लक्ष्मीनगर में विराजेंगे इको फ्रेंडली गणेषजी

सभी ने रखे अपने-अपने विचार

बाद उपस्थित लक्ष्मीनगरवासियों में युवा अभिभाषक मुकेष बैरागी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गणेषोत्सव पर्व इस वर्ष पूर्व से भी भव्य रूप से मनाने की बात कहीं। हेमेन्द्र टेलर ने गणेषजी की आरती के दोनो समय सुबह एवं शाम सभी काॅलोनीवासियों से आवष्यक रूप से उपस्थित रहने हेतु कहा। पंकज जैन मोगरा ने सुझाव दिया कि यदि सभी मिलकर आयोजन करते है, तो वह आयोजन निष्चित ही सफल होता है। संजय सिकरवार ने लक्ष्मीगनर काॅलोनी की समस्या से अवगत करवाया कि मुख्य रूप से यहां समस्या कच्ची सड़कों और जर्जर तथा क्षतिग्रस्त नालियों की है, इस ओर यदि नगरपालिका द्वारा ध्यान देकर नवीन सड़क निर्माण के साथ क्षतिग्रस्त नालियों को दुरस्त करवाया जाता है तो वार्डवासियों को काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर श्री मेड़तवाल, योगेष शाह, रविन्द्र चैहान, पिंटूभाई, राजूभाई पवार, अजय शर्मा आदि ने भी अपने अमूल्य सुझावों से उपस्थित अतिथियों एवं समिति के पदाधिकारियों को अवगत करवाया। 

जल्द ही दूर की जाएगी सड़क और नाली की समस्या

बाद अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं नपा उपाध्यक्ष की ओर से अविनाष डोडियार ने समिति एवं काॅलोनीवासियों को आष्वस्त किया कि लक्ष्मीनगर में जो मुख्य समस्या जगह-जगह कच्ची सड़क की है, उसे अतिषीघ्र दूर करवा दिया जाएगा। साथ ही जो नालियों डेमेज हो रहंी है, उन्हें भी व्यवस्थित करवा दिया जाएगा, यह कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। इसके साथ ही वार्ड पार्षद मालू डोडियार ने बताया कि काॅलोनी में सीसी रोड़ के लिए प्रस्ताव पास होकर षिलालेख भी तैयार कर ली गई है। आगामी दिनों में नगरीय प्रषासन मंत्री जयर्वधनसिंह के झाबुआ दौर के दौरान उनके कमकमलों से इस कार्य का उद्घाटन करवाया जाएगा। समिति की ओर से अध्यक्ष श्री राठौर एवं सचिव अमित शर्मा ने काॅलोनी में बाउंड्रीवाल बनाए जाने की बात भी नपा के जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रसिद्ध उद्योगपति मनोज भाटी एवं जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार ने काॅलोनी के विकास के लिए हमेषा तत्पर रहने एवं हर संभव मद्द करने की बात कहीं।

शेड़ निर्माण हेतु सहयोग राषि प्रदान की

इस अवसर पर गणेष प्रतिमा को विराजमान करने हेतु स्थायी शेड़ के लिए भी मंचासीन अतिथि, समिति के पदाधिकारी-सदस्यों एवं काॅलोनी के नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग राषि देने की घोषणा की। साथ ही गणेषोत्सव पर्व के दौरान पांडाल के डेकेरोषन की जिम्मेदारी काॅलोनी के युवाओं को दी गई। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर लक्ष्मीनगर विकास समिति एवं काॅलोनी के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अंत में आभार समिति सचिव अमित शर्मा ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post