गड्ढों पर अधिकारियों का नहीं है ध्यान,आए दिन हो रहे हैं बड़े बड़े हादसे कब जागेगा प्रशासन
विगत तीन दिनों से रोज हो रहे हादसे,सूचना मिलते ही पुलिस और समाजसेवियों कराया मरम्मत कार्य
सोशल मीडिया में खबर चलाने का हुआ असर
अमरवाड़ा/छिन्दवाडा (अमर ) - सिगोडी:-छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर मुख्य मार्ग के बीचो-बीच जमानिया और ग्राम पंचायत सिंगोडी हाईवे पर मुख्य सड़क में आधे दर्जन से भी अधिक बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं।जिससे दो पहिया वाहन से लेकर बड़े-बड़े चोपैया वाहनों की तेज रफ्तार एवं गति के कारण यहां आए दिन इन गड्ढों के कारण हादसे हो रहे हैं। विगत कुछ दिनों से यहां दर्जनों हादसे हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी किसी भी अधिकारी की आंखें खुली नहीं है सभी अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं।शायद ऐसा लग रहा है की एनएच के अधिकारी इस जगह में किसी बहुत बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।ग्रामीणों की माने तो यह जानलेवा गड्ढे को विगत दिन पुलिस और समाजसेवियों ने आगे आकर इन गड्ढे का मरम्मत कार्य स्वयं कराया।शनिवार को सोशल मीडिया पर नरसिंहपुर नेशनल हाईवे के सिंगोडी बाय पास पर एनएच में हुए गड्ढे की खबर काफी वायरल हुई थी।जिसके बाद अमरवाडा के समाजसेवी और सिगोडी पुलिस ने रेत गिट्टी सीमेंट आदि के माध्यम से इन गड्ढों के मरम्मत कार्य को कराया।
इस अवसर पर सिगोडी चौकी प्रभारी महेंद्र भगत अमरवाडा समाजसेवी अंबर तिवारी सौरभ साहू स्वरित विश्वकर्मा जीतू जैन गगन जैन अर्जुन रमजान सहित अनेक लोगों के द्वारा यातायात की दृष्टि को देखते हुए कोई बड़ा हादसा ना हो जिसके चलते इन सभी के अथक प्रयासों से गड्ढों को भरा गया प्रशासन अभी भी किसी बहुत बड़े हादसे का इंतजार कर रसा हैं।अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।