श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिव मंदिर में हुई पूजा अर्चना | shiv mandir me puja archana hui

सौंसर/छिन्दवाडा (गयाप्रसाद सोनी ) - सावन मास के समय सारा देश प्रदेश गांव शहर पूरा भक्ति में हो जाता है, और सोमवार को अधिकतर हिंदू धर्म के लोग भगवान शिव के नाम पर उपवास करते हैं,

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिव मंदिर में हुई पूजा अर्चना


 इसी कड़ी में ग्राम बोरगांव जहां औद्योगिक क्षेत्र स्थापित है, और यहां एमपीईबी कॉलोनी मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है, जहां प्रतिवर्ष सभी बोरगांव के ग्रामीण मिलकर अखंड हरिनाम कीर्तन का आयोजन करते हैं, एवं दूसरे दिन हवन पूजन के साथ महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है,जिसमें आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं,

Post a Comment

Previous Post Next Post