पीथमपुर नगर में हुई झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर में हो रही लगातार बारिश से सेक्टर नंबर 1 स्थित संजय जलाशय में पानी की मात्रा बढ़ी वहीं सेक्टर 3 स्थित बगदून तालाब भी लबालब हो गया। सागौर स्थित अंग्रेड नदी पर बने डैम से पानी बह निकला अच्छी बारिश से लोगों में हर्ष है।
Tags
dhar-nimad
