बंद कार में मिली युवक की लाश | Band car main mili yuvak ki laash

बंद कार में मिली युवक की लाश

बंद कार में मिली युवक की लाश

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शुक्रवार दोपहर 1 बजे झाबुआ शहर के निवासी युवक रमीज पिता रियाज कुरैशी का शव बंद कार में मिला। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से करीब 11 बजे कार आई-टेन, एमपी 04 सीयू 3455 से निकला था और उसके बाद वह शहर के हवाई पट्टी पर पहुंचा जहां पर काफी देर से खड़ी कार के बाद एक अज्ञात युवक ने रमीज के मोबाइल से उसकी बहन के मोबाइल पर फोन किया कि युवक रहस्यमयी तरीके से कार में बंद है? इसके बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक कार में मृत पड़ा मिला जिसे जिला चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब मृतक युवक रमीज के मोबाइल से उसकी बहन को मोबाइल कॉल करने वाला युवक कौन था और युवक की कैसे मौत हुई..? यह पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post