कांग्रेस नेता राजू मिश्रा का हत्यारा गैंगस्टर विजय यादव पुलिस एनकाउंटर मे ढेर, दो अन्य भी मारे गए
नरसिंहपुर जिले में हुआ एनकाऊंटर
नरसिंहपुर में पुलिस पर हमला, एडी एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल, जबाबी कार्यवाही में दो बदमाश मोके पर ढेर घटना NH 12 थाना सुआतला के अंतर्गत कुमरोडा गांव के पास
नरसिंहपुर के सुआतला थाना के कुमरोडा गांव के पास जबलपुर के दो नामी अपराधियों को नरसिंहपुर पुलिस ने मार गिराया।दोनो पर हत्या, लूटपाट, अवैध बसूली सहित अन्य मामले थे दर्ज। अपराधियों के नाम जबलपुर के विजय पिता बच्चू यादव 30 वर्ष ,समीर खान बताये जा रहे है। इन पर जबलपुर के कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कुक्कू पंजाबी की हत्या का है आरोप।
इस दौरान एसपी राजेश तिवारी, गोटेगांव टीआई प्रभात शुक्ला एवं एक प्रधान आरक्षक घायल हुए हैं।