माँ ने नशे से दूर रहने को डाटा तो ग़ुस्से में बेटे ने लगाई फांसी | Maa ne nashe se soor rhne ko data ro ghusse main bete ne lagai fansi

23 वर्षीय युवक को माँ ने थिनर सूंघने के नशे से दूर रहने के लिए डांटा, तो गुस्से में पेड़ पर लगा ली फांसी


बच्चो में बढ़ रही है थिनर सूंघने जैसे नशे की लत

बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में जयंती माता रोड़ स्थित चारण मोहल्ले में 23 वर्षीय पंकज पिता कालू ने केवल इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी माँ ने थीनर(पेंट थिनर) का नशा करने पर डांट दिया था। पंकज ने आवेश में आकर घर के पीछे पढ़ाली नदी के किनारे एक वृक्ष पर कपड़े के गमछे से बांधकर फांसी लगा ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिये अस्पताल भिजवाया। मृतक के चाचा मोहन यादव ने बताया की पकंज को थिनर के नशे की लत डेढ़ साल से थी। उसे रोकने पर वह विवाद करता था।

नगर सहित आसपास के ग्रामीण ईलाको में थिनर का नशा करने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है।विशेषकर इसकी चपेट 8 साल के बच्चो समेत करीब 25 साल के युवा आ रहे है।इसकी  लत न सिर्फ इन बच्चो के मानसिक रूप से विकृत एवं शारीरिक रूप से अक्षम कर रही है। बल्कि नशा करते रोकने पर ये बच्चे हिंसक होकर आत्महत्या तक कर रहे है। 

मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन ने कहा कि ही दुकानदारो से थिनर बच्चों को नही देने सम्बन्धी कहा जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post