नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से प्राचीन मंदिर स्नान घाट हुआ जलमग्न | narmada nadi ka jalstar badne se prachin mandir snan ghat hua jalamagn

नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से प्राचीन मंदिर स्नान घाट हुआ जलमग्न


खलघाट (मुकेश जाधव) - नर्मदा नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने से खलघाट नर्मदा तट पर बने प्राचीन मंदिर स्नान घाट जलमग्न हो गए है। वही पुराने पुल से आवागमन बंद हुआ। वही तहसीलदार अजमेर सिंह गोड़ द्वारा बताया कि नर्मदा तट पर किसी भी प्रकार की कोई जनहानि न हो इसलिए सभी मछवारे को सतर्क रहने को कहा है। खलघाट का पुराना पुल मात्र 7 फिट खाली है जो कि कभी भी रात में जलमग्न हो सकता है। वही श्री गोड़ ने बताया की पुराने ब्रिज पर लोगो का आना जाना बंद कर दिया गया है। और निचली बस्ती के क्षेत्रवासियों को चोकीदार द्वारा डोंडी पिटवाकर सतर्क रहने को कहा है।मंदिर परिसर से गुमटीयो को टैक्टर द्वारा खिच कर उचित स्थान  पर रखी जा रही है। ताकी किसी प्रकार कोई जन हानि ना हौ रात भी चौकीदार को सतर्क रहने को कहा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post