साध्वी श्री अमृत रसा श्रीजी मसा के दर्शन वंदन कर कुशल क्षेम पूछी | sadhvi shri amrat rsa shriji ma sa ke darshan vandan

साध्वी श्री अमृत रसा श्रीजी मसा के दर्शन वंदन कर कुशल क्षेम पूछी

साध्वी श्री अमृत रसा श्रीजी  मसा के दर्शन वंदन कर कुशल क्षेम पूछी

झाबुआ/झकनावदा (अली असगर बोहरा) - पुण्य सम्राट आचार्य श्री जयंत सेन सुरेश्वर जी महाराज साहब के पत्थर आचार्य श्री नित्य सेन सुरेश्वर महाराजा व गछाधिपति श्री जय रत्न सुरी सर जी महाराज का की सूशिष्या साध्वी श्री डॉक्टर अमृत रसा श्रीजी म सा व  साध्वी श्री निराग रसा श्री जी महाराज साहब नागदा जंक्शन में भव्य चातुर्मास निमीते के आयोजन चल रहे हैं। किताब आराधना समाज बढ़-चढ़कर साध्वी जी की निश्रा में कर रहे हैं। वही झकनावदा से शैतान मल कुमट, मनीष कुमट मैं अपने परिवार के साथ नागदा जंक्शन पहुंचकर साध्वी श्री के दर्शन वंदन कर कुशल क्षेम पूछी । इस अवसर पर  साध्वी श्री डॉ अमृत रसा श्री जी म सा  एवं निराग रसा श्री जी म सा की  निश्रा में श्री श्वे. मूर्तिपूजक जैन श्री संघ व मधुकर चातुर्मास समिति नागदा के अध्यक्ष दिलीप जी ओरा व  सचिव  ब्रजेश बोहरा ने शैतान मल कुमट व मनीष कुमट का तिलक लगाकर व माला पहनाकर बहुमान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post