नम आंखों के साथ की दशा माता की मूर्ति विसर्जित | nam ankho ke sath ki dasha mata ki murti visarjit

नम आंखों के साथ की दशा माता की मूर्ति विसर्जित

नम आंखों के साथ की दशा माता की मूर्ति विसर्जित

मेघमगर (जिया उल हक कादरी) - भारत के साथ आदिवासी अंचल झाबुआ जिले के मेघनगर रंभापुर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली की कामना के साथ दशा माता को दी गई विदाई दी गई।दस दिवसीय दशा माता व्रत-आराधना पर्व की पूर्णाहुति पर रविवार सुबह से खुशहाली की कामना के साथ शुरू हुआ माता को विदाई देने का क्रम रविवार शाम तक चलता रहा। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों के साथ माता की प्रतिमा को विदाई देने अनास,पाट,पम्पावती नदी के विभिन्न घाटों पर पहुंचे। श्रद्धालु महिलाओं ने घर-परिवार और समाज की दशा-दिशा सुधारने की मन्नत के साथ दशा माता व्रत-आराधना के पर्व की शुरुआत दस दिन पहले बाजे-गाजे के साथ की थी। घर, सोसायटी एवं अन्य स्थलों पर स्थापित दशा माता की प्रतिमा के समक्ष व्रती महिलाओं ने नियमित पूजा-अर्चना, भोग, कथा श्रवण के कार्यक्रम के अलावा गरबा नृत्य के आयोजन किए। श्रद्धालुओं ने घाट पर माता की पूजा-आराधना की और सर्वत्र खुशहाली की कामना के साथ प्रतिमाओं को विसर्जित किया। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News