नगर परिषद के अमले ने किया निरीक्षण
झाबुआ/थांदला (अली असगर बोहरा) - मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला तहसील मैं पिछले कई दिनों से होरही तेज बारिश के चलते कई जगह पानी भर गया था आज इंद्रदेव की कृपा से बारिश रुकी ही थी की नगर के अध्यक्ष बंटी डामर अपने प्रशानिक नगरपरिषद के अमले के साथ निकल कर नगर के निरीक्षण के लिए एमजी रोड, शांतिनगर कॉलोनी के नाले का अवलोकन के साथ नगर का भृमण कर सभी कमर्चारियों को जल्द कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया ।निश्चित सब समस्या का समाधान होगा पिछले 3 दिनों में थांदला नगर मे हुई अत्यधिक वर्षा होने से वार्ड क्रमांक 09 में जल भराव की स्थति बनी जिसके उचित निराकरण हेतु वार्ड में पहुचे एव निकाय के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि आने वाले समय मे वार्डवासियों को समस्या न हो सके इस दौरान मौके पर कादर शेख, विकास रावत, कमालुद्दीन ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोकसिंह चौहान निकाय के स्वछता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर एव वार्डवासी उपस्थित थे ।
Tags
jhabua