मलाजखंड थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न | Malajkhand thane main shanti samiti ki bethak sampann

मलाजखंड थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न

मलाजखंड थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न।

बालाघाट (टोपराम पटले) - आगामी त्यौहार को मद्दे  नजर रखते हुए मलाजखंड थाने में आज शांति समिति की बैठक रखी गई। जिसमें मलाजखंड थाना प्रभारी श्री जसवंत सिंह मीणा और सब इंस्पेक्टर सतीश  दुबे ने बताया कि क्षेत्र में  विभिन्न जाति समुदाय के लोग निवास करते हैं। तथा आगामी त्यौहार ईद और जन्माष्टमी में शांति और  सदभाव से त्यौहार मनाने की बात कही। व साथ ही मलाजखंड  थाना क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की सहयोग व अपील भी की। और उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक व भ्रामक  पोस्ट ना डाले जिससे किसी जाति धर्म  संप्रदाय को ठेस पहुंचे। जिसमे मुख्य रूप से शांति समिति के सदस्य व समस्त स्टाफ सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post