जल जंगल जमीन पर हो अधिकार | jal jangal zameen pr ho adhikar

जल जंगल जमीन पर हो अधिकार

जल जंगल जमीन पर हो अधिकार

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर वन 11 अगस्त रविवार शाम 3:00 बजे विश्व आदिवाशी दिवस के उपलक्ष मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हम आदिवासी-मूलवासी लोगों की दशा और दिशा की ईमानदारी से समीक्षा करें. ।हम यह देखें कि जो संवैधानिक अधिकार भारतीय संविधान ने हमें दिया है, इसे अपने समाज-राज्य और देश-हित में उपयोग कर पा रहे हैं या नहीं. चाहे जल-जंगल-जमीन पर परंपरागत अधिकार हो, पांचवीं अनुसूची में वर्णित प्रावधान हो, ग्रामसभा का अधिकार हो, सीएनटी, एसपीटी एक्ट के प्रावधान हों, वन अधिकार कानून हो या फिर स्थानीय नीति के प्रावधान हों। इसका हमें चिंतन करना चाहिए और हमें अपने अधिकारों की जानकारी होना चाहिए। इस अवसर पर डॉ हेमंत हीरोले, देवनारायण 'मोहनराव वाकोडे' डावर सर गोविंद कटारे, जयप्रकाश खडसे, राजू मेहरा अजय निनावे आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News