भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
बामनिया (प्रितेश जैन) - सुबह से ही धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम चलता रहा चौदस के दिन जिन जिन शावक लोगों ने तपस्या की थी एक कासना उपवास आई विल सभी तपस्या का पारणा आज सुबह-मांडोत परिवार द्वारा कराया गया उसके बाद गुरु मंदिर में प्रवचन प्रवचन के बाद स्थानक में भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याण उत्सव मनाया गया फिर महावीर मंदिर में जन्मोत्सव भगवान महावीर की आरती का लाभ अभय कुमार हीरालाल लुणावत एवं मंगल दीपक चोरड़िया परिवार द्वारा लिया गया श्री मणिभद्र सेठ की आरती का लाभ विजय कुमार भंडारी ने लिया गुरु मंदिर में भी इसी क्रम से जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गुरु मंदिर मे संभव नाथ की आरती का लाभ छगन लाल जी लुणावत इंदर मल जी बागरेचा ने लिया राजेंद्र सूरी जी की आरती का लाभ हीरालाल जी लुणावत द्वारा लिया गया भगवान महावीर का पालना झूला ने की बोली महावीर मंदिर मैं शरद कुमार जी गुगलिया गुरु मंदिर में आशीष कुमार विवेक कुमार लुणावत द्वारा लिया गया सी के पश्चात श्री संघ द्वारा प्रभावना वितरित की गई गुरु मंदिर में अंग रचना अति सुंदर व आकर्षक बनाए गई जिससे श्रद्धालुओं को मनमोहक गया अंग रचना राजेश विवेक राकेश शुभम लुणावत द्वारा की गई जो कि भक्तों को बहुत ही पसंद आए शाम का स्वामी वात्सल्य का लाभ चोरड़िया परिवार द्वारा लिया गया।
Tags
jhabua
