मंत्री बघेल ने गुजरात सरकार से बांध के गेट खोलने का अनुरोध किया
मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए बांध के गेट खोले
धार - नर्मदा घाटी मंत्री म.प्र. शासन ने नर्मदा बचाओ आन्दोलन की नेत्री मेघा पाटकर से अनशन तोड़ने की अपील की है | उन्होंने कहा की ........
नमस्कार साथियों विगत दिनों से मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण सरदार सरोवर बांध का बैक वाटर मध्य प्रदेश के 192 ग्रामों को प्रभावित कर रहा है। मैं गुजरात सरकार से पुनः एक बार आग्रह करता हूं कि वह अपना मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए बांध के गेट तुरंत खोलें ताकि डूब प्रभावित इलाकों को तुरंत राहत मिल सके,मैं नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथियों से निवेदन करना चाहता हूं मैं सदैव आपके साथ था और सदैव आपके साथ रहूंगा पिछली सरकार में ना कभी नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथियों से ना चर्चा की और ना ही आप की मांगों पर विचार किया। हमारी सरकार आप डूब प्रभावितों के साथ खड़ी है और मेरा मेधा पाटकर जी और नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथियों से आग्रह करता हूं कि आपका जो अनशन है उसको समाप्त कीजिए और आप हमारी सरकार पर भरोसा कीजिए और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मध्यप्रदेश में जो हमारी सरकार है वह आपके साथ में और जल्द से जल्द हम आपकी समस्या का निराकरण करेंगे यही मेरा आपसे निवेदन है।
नमस्कार साथियों विगत दिनों से मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण सरदार सरोवर बांध का बैक वाटर मध्य प्रदेश के 192 ग्रामों को प्रभावित कर रहा है। मैं गुजरात सरकार से पुनः एक बार आग्रह करता हूं कि वह अपना मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए बांध के गेट तुरंत खोलें ताकि डूब प्रभावित इलाकों को तुरंत राहत मिल सके,मैं नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथियों से निवेदन करना चाहता हूं मैं सदैव आपके साथ था और सदैव आपके साथ रहूंगा पिछली सरकार में ना कभी नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथियों से ना चर्चा की और ना ही आप की मांगों पर विचार किया। हमारी सरकार आप डूब प्रभावितों के साथ खड़ी है और मेरा मेधा पाटकर जी और नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथियों से आग्रह करता हूं कि आपका जो अनशन है उसको समाप्त कीजिए और आप हमारी सरकार पर भरोसा कीजिए और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मध्यप्रदेश में जो हमारी सरकार है वह आपके साथ में और जल्द से जल्द हम आपकी समस्या का निराकरण करेंगे यही मेरा आपसे निवेदन है।
सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, नर्मदा घाटी मंत्री म.प्र. शासन