आंगनवाड़ी केंद्र में गायत्री परिवार ने किया 'आओ घड़े संस्कार पीढ़ी' के कार्यषाला का आयोजन, शांतिकुंज हरिद्वार जाकर गायत्री बहनों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ से जिलेभर से जुड़ी गायत्री परिवार की महिलाओं द्वारा पिछले दिनों नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी के सानिध्य में अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार जाकर यहां ‘आओ घड़े संस्कार पीढ़ी के’ विषय पर प्रषिक्षण प्राप्त किया। बाद सभी गायत्री बहनों द्वारा झाबुआ लौटने पर यहां आंगनवाड़ी कंेंद झाबुआ में इस विषय पर गायत्री परिवार की महिलाओं ने कंेद्र पर आने वाली समस्त गर्भवती माताओं और किषोरियों को इस संबंध में प्रषिक्षण दिया। गायत्री परिवार द्वारा यह प्रषिक्षण सत्त चलेगा।
अखिल विष्व गायत्री परिवार के निर्देष पर शांतिकुंज हरिद्वार प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु श्रीमती नलिनी बैरागी के नेतृत्व में झाबुआ से प्रेमलता शुक्ला, राजकुमारी खंगारोत, दुर्गा राठौर, थांदला से सीमा बैरागी, पेटलावद से मनीषा दुबे, लक्ष्मी पाटीदार, अनिता चैहान, खवासा से मीरा कटारा, डाॅ. नीलम कटारा, धार से सुष्मिता सचान, प्रमिला वरान आदि पहुंची। जहां उन्हांेने उक्त विषय पर विस्तार से प्रषिक्षण प्राप्त किया। बाद 28 अगस्त, बुधवार को झाबुआ स्थित आंगनवाड़ी कंेद्र पर जाकर महिलाओं एवं किषोरियों को बताया कि माता द्वारा गर्भ में ही अपने बच्चांे को किस प्रकार संस्कारित किया जाए, इस संबंध में समझाईष दी। श्रीमती बैरागी ने बताया कि वर्तमान में युवा पीढ़ी का तेजी से भटकाव हो रहा है। जिसमंे हमारे समाज, राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए एक नई पीढ़ी को संस्कारवान जन्म देने के लिए माताओं को भी संस्कारित होने के साथ गर्भ में पल रहे बच्चों को ही संस्कारवान बनाना आवष्यक है।गायत्री परिवार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में यह प्रषिक्षण करीब एक घंटे तक दिया गया। श्रीमती बैरागी ने बताया कि ‘आओ घड़े संस्कार पीढ़ी के’ विषय पर यह प्रषिक्षण संपूर्ण जिले में सत्त जारी रखा जाएगा।
Tags
jhabua
