मानव सेवा, समाज सेवा, गरीब, निर्धन, अनाथो की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है
बेलगांव/सौसर (गयाप्रसाद सोनी) - रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सौसर के ग्राम बेलगांव में पूर्व विधायक (समाज सेवक) श्री रामराव जी महाले के द्वारा संचालित गरीब, अनाथ, निर्धन का अनाथ आश्रम में मध्य प्रदेश मीडिया संघ-छिन्दवाडा के सभी पत्रकार का द्वारा रक्षाबंधन पावन पर्व मनाया जाएगा, जिसमें बहनों से पत्रकार भाई राखी रक्षा सूत्र बधायेंगे एवं उन बहनों को मिठाई खिलाकर वस्त्र दान करेंगे समें क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जो हमेशा ही जन सेवा के कार्य में अग्रसर रहते हैं श्री रामरावजी महाले (पूर्व विधायक) श्री देवराज जी पातुरकर (वरिष्ठ पत्रकार) श्री राहुल जी जस्वाल (सामाजिक कार्यकर्ता) गगन गोयल (जन सहयोग कार्यकर्ता) भी सम्मिलित हो रहे हैं, मैं सभी मीडिया संघ से जुड़े पत्रकारों से निवेदन करता हूं, कि आप इस कार्यक्रम में उपस्थित होए।
दिनांक 17/8/2019 समय - दोपहर 3 बजे, स्थान- अनाथ आश्रम
Tags
chhindwada