छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी | chhatr chhatrao ne rastriy ekta se otprot manmohak prastutiya di

छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी 

छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी

मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर संपन्न हुआ शासकीय भवनों पर हुई विद्युत सज्जा

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया रिमझिम बारिश में विद्यालय इन बच्चों की विशाल रैली निकली बच्चों ने ओजस्वी नारे लगाए नगर के प्रमुख मार्गो से रैली दशहरा मैदान पहुंची। जनपद अध्यक्षक श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाबोर ने व नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया ने ध्वजारोहण किया।माननीय मुख्यमंत्री के पत्र का वाचन श्रीमती भाभर ने किया। 

छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी

विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर राष्ट्रीयता से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी जिस पर विधायक वीर सिंह भूरिया, एसडीएम पराग जैन,यामीन शेख,समाज सेवी पुरुषोत्तम प्रजापत,विमल जैन,प्रकाश भंडार,रहीम शेरानी, मोहम्मद निसार सुनील डाबी,भूपेंद्र बरमडलिया, फारूक शेरानी ,जिया उल्लाह कादरी,अली असगर बोहरा दशरथ सिंह कट्ठा, मनीष गिरधानी, अनूप भंडारी, मनीष नाहटा, महेश प्रजापति, रोटरी क्लब अपना मेघनगर के गवर्नर भरत मिस्त्री,सुमित मुथा,राजेश भंडारी, क्युम खान सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने पुरस्कार राशि प्रदान की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभर, श्रीमती ज्योति बामनिया एसडीएम पराग जैन, तहसीलदार श्री राजेश सोरते, आदि ने पत्रकारों युवा कवि राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, जनपद, शिक्षक गण व पुलिस मोर्चे के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सांस्कृतिक सुंदर प्रस्तुतियों पर प्रथम पुरस्कार शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल मेघनगर द्वितीय पुरस्कार सन ओल्ड स्कूल मेघनगर तृतीय मॉडल स्कूल गुर्जर पाड़ा को दिया गया कार्यक्रम में निर्णायक वरिष्ठ समाजसेवी तेजमल जी जैन रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल जी नायक एवं मैडम अनुराधा थी रोटरी क्लब अपना की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रवीण ने सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं  व श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वाले को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिए गए संचालन निलेश भानपूरिया व निर्मल त्रीपाठी  ने किया।

Post a Comment

0 Comments