जल शक्ति अभियान के तहत नगरपालिका में लगाई गई एक दिवसीय कार्यशाला | jal shakti abhiyan ke tahat nagar palika main lagai gai ek divasiy karyshala

जल शक्ति अभियान के तहत नगरपालिका में लगाई गई एक दिवसीय कार्यशाला

जल शक्ति अभियान के तहत नगरपालिका में लगाई गई एक दिवसीय कार्यशाला

बालाघाट (टोपराम पटले) - नगरपालिका परिषद् मलांजखण्ड में जल संरक्षण के अंतर्गत जल शक्ति अभियान के लिए नगरपालिका परिसद  कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय विधायक श्री संजय उईके जी भी सामील हुए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सारस ने बताया की कार्यशाला में नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो के प्रत्येक पक्के मकानों  में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर बारीस के पानी को संरक्षण किया जायेगा। और जिसके लिए सभी को नोटिस भी जारी किया जायेगा। 

जल शक्ति अभियान के तहत नगरपालिका में लगाई गई एक दिवसीय कार्यशाला

इसी अवसर पर करहू नर्सरी में वृक्षारोपण किया गया। जिसमे मुख्य से बैहर  विधायक संजय उईके, नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष मीना मर्सकोले, उपाध्यक्ष ज्योति नांग, सीएमओ लक्ष्मण सारस, पार्षद त्रिवेणी गोस्वामी, पार्षद कृष्ण लाहोरी, पार्षद सुरेश पटले, पुरन चौधरी, मुकेश सोलंकी जी सहित नगरपालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post