यात्रियों से भरी तूफान बही नदी में, सभी यात्री सुरक्षित | yatriyo se bhari toofan bahi nadi main, sabhi yatri surakshit

यात्रियों से भरी तूफान बही नदी में, सभी यात्री सुरक्षित

यात्रियों से भरी तूफान बही नदी में, सभी यात्री सुरक्षित

झाबुआ/कल्याणपुरा (अली असगर बोहरा) - ढेबर मार्ग पर बनी रपट पार करते समय यात्रियों से भरी तूफान नदी  में बह गई, आसपास के लोगो की सजकता से यात्रियों को तुरंत नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आपको बता दे सतत हो रही बारिश की वजह से उक्त मार्ग पर बनी रपट के ऊपर से तेज बहाव में पानी जा रहा है। वाहनों का यहाँ से निकलना खतरे से खाली नही है। ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। वही ग्रामीणों में जागरूकता लाते हुवे रपट को पार करने नही दिया जाए। जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो

Post a Comment

Previous Post Next Post