डंपर की चपेट में आने से छात्रा की मौत | Damper ki chapet main aane se chhatra ki mout

डंपर की चपेट में आने से छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने डंपर, बाइक को लगाई आग

डंपर की चपेट में आने से छात्रा की मौत

बालाघाट (टोपराम पटले) - आज शनिवार को रामपायली  थाना क्षेत्र के मोहगांव रेत घाट में रेत का परिवहन कर रहे एक डंपर ने स्कूली छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर और रेत घाट के भंडारण स्थल पर रखी बाइक को आग लगा दी । वहीं जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रामपायली, खैरलांजी और वारासिवनी थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा । इसके अलावा वारासिवनी एसडीओपी, एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें समझाइश दी। इसके बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। 

डंपर की चपेट में आने से छात्रा की मौत

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बकोड़ी निवासी रितु पिता यादोराव पंचेश्वर करीब 16 वर्ष शनिवार की सुबह अपने काम से रामपायली पहुंची थी। जो रामपायली में कार्य समाप्त करने के बाद पैदल अपने गांव बकोड़ी जा रही थी। इसी दौरान रेत भंडारण स्थल से रेत भरकर सिवनी की ओर जा रहे डंपर ने रितु को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को लगी ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर, बाइक और भंडारण स्थल पर बने मकान को आग लगा दी। वहीं जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक वे शव को घटनास्थल से नहीं उठाएंगे। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश  और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। इधर घटना की सूचना मिलते ही रामपायली, खैरलांजी और वारासिवनी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post