बोहरा समाज के मोहर्रम पर्व की शुरूआत
शेख जोहर भाई का इस्तकबाल कर जुलूस के साथ में पहुंचे
मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - दाऊदी बोहरा समाज का नया वर्ष 1441 मोहर्रम पर्व आज शनिवार से शुरू हो गया है। समाज में कल रविवार से वाअज बयान प्रवचन होगे जो लगातार मोहर्रम की 10 तारीख 9 सितंबर सोमवार तक चलते रहेगे इन 10 दिनों में रोजाना सदर बाजार स्थित जैनी मस्जिद में वाअज के लिए समाज के 53 वे दाई सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की रजा से शेख जोहर भाई कुक्षी वाले ने शिरकत की है सैयदना साहब के फरमान के मुताबिक 9 दिनों तक वाअज और रात को मजलिस में हुसैन ( कर्बला )के वाक्य का बयान करेंगे साथ ही 10 दिनों तक समाज का भोजन सामूहिक जमात खाने में रहेगा इस वर्ष 1441 भोजन की खिदमत का लाभ झुझर भाई हाजी मोईज भाई झाबुआ वाला ने लिया बोहरा समाज मेघनगर के अध्यक्ष वाली मुल्ला अली असगर इज्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 10 दिनो वाअज के समय समाज जनों की दुकानें भी बंद रहेगी। और वाअज मैं सैयदना साहब की राजा मुबारक से तशरीफ लाए जोहर भाई कुक्षी वाले इमाम हुसैन के वाक्यों का बयान करेंगे हुसैन के गम में मातम भी होगा आज तशरीफ लाएं शेख जोहर भाई का इस्तकबाल नगर के झाबुआ रोड हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने समाज जनों ने गर्मजोशी के साथ किया इस अवसर पर अलीअसगर बोहरा, झुझर भाई, यूनुस भाई चल्लावाला, खोजम भाई चल्लावाला, युसूफ भाई मुस्तनसिर भाई बुरहान थांदला वाला, हुसैन भाई आदी उपस्थित थे और उसके बाद जुलूस के रूप में समाज जन शेख साहब को वाली मुल्ला के निवास पर लाये ओर फिर जैनी बौहरा मस्जिद मैं प्रोग्राम शाम तक लगातार चलता रहेगा।
मजलिस का हुआ है
दाऊदी बोहरा समाज के 1441 के मोहर्रम पर शनिवार से प्रारंभ हो चुके हैं आज प्रथम दिन बोहरा समाज के मोहर्रम के मजलिस का आयोजन भी हुआ जिसमें सदारत शेख जोहर भाई ने की
Tags
jhabua