म.प्र. के पंचायत मंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया
अनियमितता के आरोप में पंचायत सचिव को किया निलंबित
देपालपुर (दीपक सेन) - मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने आज इंदौर जिले की देपालपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत माचल का औचक निरीक्षण किया इस दौरान ग्राम पंचायत का निरिक्षण कर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पंचायत सचिव को अनियमितता एवं लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
पंचायत मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने जब ग्रामीणों से शौचालय, खाद्यान्न, विकलांगता एवं अन्य ग्राम पंचायत के कार्यों की समीक्षा ग्रामीणों के साथ की तो कई अनियमितताएं सामने आई । इसके चलते पंचायत सचिव को प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं के संबंध में जानकारी दी ग्राम पंचायत में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ इससे माता बहनों को अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है। लक्ष्य की समय सीमा में पूर्ति न करने के आरोप में श्री चौधरी से पूछताछ की लेकिन वह उत्तर नहीं दे पाए तत्पश्चात मंत्री माननीय मंत्री महोदय ने सम्बंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायत के आसपास जहां कीचड़ और पानी फैला हुआ है वहां पर तत्काल ब्लॉक लगाने और उसे सीमेंट कंक्रीट करने की योजना बनाने के निर्देश दिये पंचायत मंत्री श्री पटेल ने आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया और बच्चों को दुलार कर उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि मध्य प्रदेश में जनता की सरकार है और ग्रामीण विकास की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जाए इसमें किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पंचायत मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत कार्यालय को माचल के नवीन भवन में शीघ्र स्थानांतरित होने के लिए निर्देश भी दिए।
Tags
dhar-nimad