स्वर्गीय दादा निर्भय सिंह पटेल की जयंती मनाई
पिथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - स्वर्गीय दादा निर्भय सिंह पटेल की 23 वी जयंती के अवसर पर हातोद में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के कांग्रेसी भाजपा अन्य राजनीतिक दल तथा समाजसेवियों की उपस्थिति में आयोजित दादा निर्भय सिंह पटेल जयंती पर्व पर विधायक विशाल पटेल ने कहा कि दादा निर्भय सिंह जी पटेल देपालपुर क्षेत्र के ही नहीं पूरे प्रदेश के सर्वमान्य नेता थे उनके आदर्श बताए हुए रास्ते पर हम चलकर के क्षेत्र का विकास कर सकते हैं दादा निर्भय सिंह जी पटेल साहब ने कभी भी कांग्रेश भाजपा जातिगत आधार पर राजनीति नहीं की सबको साथ लेकर के सबका काम किया मैं भी उन्हीं के द्वारा बताए हुए मार्ग पर चल कर के पूरे क्षेत्र का विकास करना चाहता हूं देपालपुर में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार किसानों की समस्या ग्रामीण सड़कें पंचायती राज पर बहुत कुछ काम करना है हम सब मिलकर के राजनीति से ऊपर उठकर के एक साथ देपालपुर का विकास करेंगे विधायक विशाल पटेल ने कहा कि दादा निर्भय सिंह जी पटेल क्षेत्र के एक एक नागरिक का नाम जानते थे तथा उसे नाम से बुलाते थे मेरे पिता स्वर्गीय जगदीश जी पटेल विधायक कांग्रेश भी सभी को नाम से बुलाते थे मैंने भी इन्हीं से सीखा है कि मैं भी क्षेत्र के सभी लोगों को नाम से जानू और उनकी हर एक समस्या हर एक सुख दुख में साथ रहूं और प्रयास करूं कि सारी समस्याएं खत्म हो क्षेत्र का विकास हो पंचायतों के माध्यम से नगर परिषद तथा शासकीय विभागों से हम सब मिलकर के दादा की पुण्यतिथि पर यही शपथ लेते हैं कि क्षेत्र का विकास करेंगे गौरतलब है कि हातोद में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी कांग्रेश संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता क्षेत्र के वरिष्ठ राजनीतिक नेता सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे आयोजित कार्यक्रम में बिरजू यादव महेश जैन पप्पू कोठारी विनोद राठौड़ घनश्याम जी सहित आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad