अज्ञात लोगों द्वारा वार्डवासियों को डराने धमकाने की कोशिश, टीआई से मिले लोग
अंजड़ (शकील मंसूरी) - शहर के वार्ड 15 शिवपुरी नगरी माता के पहाड़ से कुछ अज्ञात लोग रात को 2:00 से 4:00 के बीच में रहवासियों को डराने धमकाने की कोशिश करते हैं वार्ड के रहवासी काफी दहशत के माहौल में रात गुजार रहे हैं वार्ड के सभी रहवासी अंजड़ नगर के पुलिस थाने पर आकर टीआई क व रेती साहब को शिकायत की टीआईसाब ने शिवपुरी के सभी रहवासियों को आश्वासन दिया है कि हम नाइट में 2 जवान वहां शिफ्ट करेंगे साथ ही गस्त की गाड़ी नाइट में राउंड पर रहेगी।
Tags
dhar-nimad