नही बनी सड़क, पूर्व विधायक ने किया था भूमिपूजन

नही बनी सड़क, पूर्व विधायक ने किया था भूमिपूजन 

नही बनी सड़क, पूर्व विधायक ने किया था भूमिपूजन

बारिश में मार्ग बदहाल समरतढाणा, भोपलवाड़ी के ग्रामवासी परेशान

आमला (रोहित दुबे) - शहर से लगभग 13 की मी दूरी पर स्थित ग्राम समरतढाणा व भोपलवाड़ी के हजारों ग्रामवासी सड़क नही बनने से कच्चे मार्ग की परेशानी झेल रहे है ।आलम यह है कि बारिश अधिक होने से दोनों ग्रामो के लोग कीचड़ भरे रास्ते से आवाजाही कर रहे है वही स्कूली छात्र छात्राओं सहित मासूम नोनिहल कीचड़ वाले रास्ते से अपने स्कूली ड्रेस खराब कर स्कूल पहुचते है ।बताया जाता है इन दोनों ग्रामो के लिए बनने वाले मार्गो की सड़क हेतु पूर्व विधायक चेतराम मानेकर व भाजपा नेताओं ने भूमिपूजन भी किया था लेकिन आज तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नही किया गया ।वही उक्त सड़को को मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत लाखो की लागत से स्वीकृत हुई थी ।लेकिन वर्षो बीतने के बाद आज तक सड़क नही बनाई गई ।ग्रामीणों की माने तो वर्षो कच्चे मार्गो से आवाजाही करने को मजबूर है वही बारिश के मौसम में ग्राम में आपात कालीन सेवाए नही मिल पाती है ।गर्भवती महिलाओ को प्रसव हेतु स्वास्थ केंद्र आमला ले जाने हेतु मुख्य मार्ग तक बैलगाड़ी व अन्य साधनों से ले जाकर प्राइवेट वाहन से शहर ले जाते है ।कई बार समय पर उपचार नही मिलने कई लोग काल के गाल में समा चुके है।

नही बनी सड़क, पूर्व विधायक ने किया था भूमिपूजन

गौरतलब होगा कि समरत ढाने से मुख्य सड़क की दूरी 1 की मी है व भोपलवाड़ी की दूरी मुख्य सड़क से 2 किमी है दोनों ग्रामो के मार्गो में रास्ता कच्चा होने से दल दल जैसी स्थिति है दोपहिया वाहन चालक बड़ी मशक्कत से रास्ता तय करते है ।ग्राम भोपलवाड़ी के राजेश ने बताया कि पंचायत से कई मर्तबा कच्चे रास्तो पर मुरुम जी एस बी डलवाने की मांग की लेकिन पंचायत द्वारा कभी रास्ता नही सुधार किया गया ।वही समरत ढाणा के ग्रामीणों ने कुछ वर्ष पहले आपस मे चन्दा राशी एकत्रित कर मार्ग में मुरुम बोल्डर जी एस बी डलवाई लेकिन वर्षो मे  रास्ता फिर खराब हो गया ।ग्रामीणों ने शासन से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News