तेज़ बारिश होने से 8 साल का मासूम बच्चा बहा
मंदसौर (सत्यनारायण बैरागी) - जिले के शामगढ तहसील में कल शाम अर्जुन उर्फ कान्हा 8 साल गांव सालरिया का खेड़ा जो अपने कुए पर से बकरी लेकर घर आ रहा था बहुत बारिश होने के कारण तेज बहाव में बच्चा बह गया और साथ में एक लडकी कुसुम भी आ रही थी उसने लड़के को मना किया मगर वह नही माना और पानी के तेज बहाव में गया लडकी ने गांव में जाकर बोला कि अर्जुन पानी में बह गया है तो पूरे गांव के लोग बच्चे को तलासने के लिए निकल पडे उसको कई समय तक गांव के लोगो ने तलासा नही मिलने पर शामगढ पुलिस को सुचना दी शामगढ पुलिस तुरन्त सालरिया के लिये निकल पडी मोके पर पहुचने पर तलास जारी की पुलिस द्वारा गोताखोरो को ले जाकर तलासने का काम जारी रखा मंदसोर से भी टीम बुलाकर तलासने का काम जारी है रात भर रेश्क्यु में भी अभी तक बच्चा नही मिला प्रशासन द्वारा गोताखोरो की मदद से रेश्क्यु कर सुबह बच्चे की तलास की जा रही है मगर अभी तक बच्चे का कोई पता नही चला
Tags
dhar-nimad