क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को नही चलने दिया जाएगा - नवागत टीआई राजेन्द्र बर्मन
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह स्थित पुलिस थाने में नवागत टीआई के रूप में राजेन्द्र बर्मन ने ग्वालियर से आकर पदभार ग्रहण किया है। नगर व आसपास के क्षेत्रों में अबाध गति से चल रहे अवैध गतिविधियों,धन्धो को पूर्ण रूप से बंद करने व हायवे पर हो रहे ट्राफिक जाम को सूजारु करने को लेकर नवागत टीआई राजेन्द्र बर्मन ने मीडिया कर्मियों से कहा यह मेंरी पहली प्राथमिकता होगी की में अवैध धन्धो को क्षेत्र में नही चलने दूँगा। अवैध गतिविधियां पूरी तरह से बन्द करुगा।
इंदौर ईच्छापुर हायवे पर स्थित होने के कारण बडवाह क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब, गांजे सहित अन्य नशीले पदार्थो का संचालन होना आम हो चुका है। वही नगर की होटलो व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब का संचालन होना भी नवागत टीआई के लिये चुनोती पूर्ण है।
उल्लेखनीय है की 4 माह पूर्व 11 मार्च को अनिल यादव ने बड़वाह टीआई के रूप में पदभार ग्रहण किया था।लेकिन उनके ढीलपोल रवैय्ये के कारण उनका तबादला होना बताया जा रहा है। नए थाना प्रभारी से शहरवासियो को खासी उम्मीदे है की वे नगर में असामाजिक गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।