22 साल की उम्र में राशि सिकरवार बनी पैरा मिलेट्रीफोर्स में असिस्टेंट कमाण्डेंट

22 साल की उम्र में राशि सिकरवार बनी पैरा मिलेट्रीफोर्स में असिस्टेंट कमाण्डेंट

22 साल की उम्र में राशि सिकरवार बनी पैरा मिलेट्रीफोर्स में असिस्टेंट कमाण्डेंट

जबलपुर - जबलपुर निवासी कु. राशि सिकरवार शहर की पहली महिला असिस्टेंट कमाण्डेंट बनी हैं राशि सिकरवार की इस कामयाबी से परिवार-परिचित के लोग बेहद खुश है, आज उनके हाईकोर्ट चौक स्थित रेल्वे क्वाटर पर कई अधिकारी उनसे मिलने पहुंचे एवं बधाई दी, कु. राशि सिकरवार को बचपन से ही वर्दी पहनकर देश की रक्षा करने का सपना था इस सफलता का श्रेय राशि ने अपने पिता श्री आर.एस. सिकरवार जो वर्तमान मे रेल्वे इंजीनियर हैं, मॉ श्रीमति शशि सिकरवार जो गृहणी हैं हॉकी की नेशनल प्लेयर रह चुकी हैं, एवं स्कूल एवं कालेज के टीचर तथा मामा श्री भगवत सिंह चौहान (भा.पु.से.) डी.आई.जी. जबलपुर रेंज को दिया है। 
                
22 साल की उम्र में राशि सिकरवार बनी पैरा मिलेट्रीफोर्स में असिस्टेंट कमाण्डेंट

आपने लिटिल वर्ल्ड स्कूल तिलवारा से आपने 12वीं की परीक्षा उर्त्तीण करते हुये सैंट अलायशिश कालेज से बी.ए. करने के पश्चात आपने यू.पी.एस.सी. की तैयारी सिद्धांत कैरियर एवं ध्येय आई.ए.एस. कोचिंग संस्थान से करते हुये संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2018 मे आयोजित परीक्षा मे सम्मिलित हुई एवं प्रथम प्रयास मे ही यह मुकाम हासिल किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News