कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर गड्ढे व कीचड़ से परेशान लोग
कालोनी निवासी राकेश भगत्या ने बताया कि मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों एवं छात्र-छात्राओं को जबर्दस्त परेशानी का सामना करते हुए कीचड़ भरे मार्ग सर निकलना पड़ता है। कई बार गड्डमड्ड सड़क में गिरकर बाईक चालक घायल हो जाते है। हायवे पर जाम की स्थिति होने पर एक मिनी यात्री बस इस मार्ग से निकलते समय बने गड्ढे में फस गई। जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया।
वार्ड के पार्षद पुत्र मिक्की चौहान ने बताया कि नगर पालिका द्वारा रोड वर्ष 2014 में स्वीकृत हो चुका है। सड़क का टेंडर हो भी गया था। लेकिन तकनीकी त्रुटि के कारण सड़क निर्माण अभी तक नही हो पाया है।
Tags
dhar-nimad