लंबे अरसे से अधीक्षक राशन बेचकर प्रशासन को करता रहा गुमराह

लंबे अरसे से अधीक्षक राशन बेचकर प्रशासन को करता रहा गुमराह

लंबे अरसे से अधीक्षक राशन बेचकर प्रशासन को करता रहा गुमराह

बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले के बैहर  तहसील अंतर्गत  ग्राम बोदा मे आदिवासी बालक छात्रावास के अधीक्षक महेंद्र कुमार कठाने , रहवासी बच्चो के राशन मे हेर फेर कर , किराना दुकान मे बेचे जाने का मामला प्रकाश मे आया हैं ! बताया जाता हैं , की अधीक्षक कठाने , द्वारा बच्चो के राशन को इसी तरह किराना दुकान मे बेचते आ रहा हैं , जिसकी शिकायत होते ही , तहसीलदार बैहर के द्वारा मौके पर कार्यवाही की गई ! जिसमे पाया की 2 कुन्टल गेहू , और 38 किलो चावल , प्राप्त किये गये राशन से कम हैं ! जिसका ग्रामीणो के समक्ष पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रशासन को सौप दिया गया हैं !

Post a Comment

Previous Post Next Post