शामगढ पुलिस ने अवैध शराब की 40 पेटी सहित एक आरोपी को पकड़ा
शामगढ़/मंदसौर (सत्यनारायण बैरागी) - पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब पकड़ने हेतु आदेशित किया गया था ।पुलिस अधीक्षक श्री हितेश जी के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनोद कुमार सिंह तथा अनुविभागीय अधिकारी सीता श्री ओपी शर्मा के निर्देशन में शामगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी शामगढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम भुण्डिया में अवैध शराब बिक्री हो रही है इस पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक बलवीर सिंह यादव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अपनी टीम द्वारा ग्राम भुण्डिया में कालू सिंह राजपूत बाडे में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी पुलिस बाड़े की तलाशी ली जहां पर अवैध शराब का जखीरा पड़ा हुआ था। त्वरित कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब को जप्त किया कालू सिंह से पूछताछ करते हुए पाया की कालू सिंह ने अपने खेत पर बनी झोपड़ी में शराब को छुपा कर रखना बताया जो कालू सिंह की निशादेही से शराब जबकि आरोपी कालुसिंह के कब्जे से पुलिस शराब 345 लीटर जब्ती की गई जिसमें देसी प्लेन शराब की 18 पेटियां देसी मसाला शराब की 7 पेटियां ,देसी नींबू पानी शराब की 4 पेटियां एवं बियर की 11 पेटियां जिसका बाजारी मूल्य ₹107900 शराब परिवहन में उपयोग में लाई गई एक अल्टो कार हुंडई कंपनी की I20 कार की गई पुलिस आरोपी कालू सिंह से और जनता से पूछताछ कर रही है कि अवैध शराब किसके द्वारा की गई थी कहां ले जा रही जा रही थी इसके संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकती है पुलिस थाना प्रभारी शामगढ उपनिरीक्षक बलवीर सिंह यादव एवं उप निरीक्षक मनोज मालवीय सहायक उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक भैरू दास बैरागी,आरक्षक, फरीद कुरेशी, मोहम्मद जुल्फीकार अली, महिपाल सिंह, मनोज सिंह कुरेशी, विनोद राठौड़, मनीष मोंगिया, मनीष लबाना व महिला आरक्षक प्रियंका भदोरिया को सराहनीय कार्य हेतु बधाई देते हुए उचित इनाम देने की घोषणा की।