7 वर्षीय मासूम पानी के बहाव में बहा
मंदसौर/शामगढ़ (सत्यनारायण बैरागी) - 7 वर्षीय मासूम पानी के बहाव में बहा, अर्जुन पिता बनेसिंह स्कूल से लौट रहा था घर, गांव के ही खाल (नाला) की रपट पार करते समय हुआ हादसा, दूसरी क्लास मे पड़ता था मासूम, मोके पर रेस्क्यू के लिए गोताखोर जुटे, अभी तक नहीं मिल पाया बच्चा, बारिश और रात होने से रेस्क्यू मे भी हो रही परेशानी, शामगढ़ तहसील के सालरिया गाव की घटना।