टीआई अजय राज सिंह राणा ने संभाला सलसलाई थाने का पदभार
कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं बख्शा जाएगा अवैध गतिविधि में संलिप्तो को
शाजापुर (किशोर नाथ राजगुरु) - सलसलाई पिछले दिनों पुलिस कप्तान पंकज श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया था जिसमें सलसलाई थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को अजाक थाने की कमान सौंपी गई वहीं मक्सी थाना प्रभारी अजय राज सिंह राणा को सलसलाई थाने की कमान सौंपी गई जिसमें थाना प्रभारी अजय राज सिंह राणा ने आज सलसलाई थाने पर पदभार ग्रहण किया जहां उनके द्वारा पहले बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर सलसलाई पुलिस स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया जिसमें एस आई लक्ष्मण सिंह देवड़ा गुलाना चौकी प्रभारी ललिता ठाकुर एएसआई गोविंद प्रसाद चौबे एएसआई प्रकाश विभूते प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह पत्रकार किशोर नाथ राजगुरु सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे वहीं थाना प्रभारी अजय राज सिंह राणा ने चर्चा में बताया कि असामाजिक तत्व अवैध गतिविधि करने वालों पर लगाम लगाई जाएगी वही थाना प्रभारी को कंजर समुदाय के द्वारा क्षेत्र में ट्रक कटिंग व चोरी की वारदातों को लेकर खास चुनौती रहेगी
Tags
dhar-nimad