आफत की बारीश मे कई लोगो के मकान व दिवारे गिरी, जनजीवन हुआ है प्रभावित
भानपुरा (सागर बाबा) - जिले के सितामऊ तहसिल के ग्राम पंचायत रहिमगढ़ व अन्तर्गत गाँव चाहखेडी़ मे 40 से अधिक मकान भारी बारीश के चलते क्षतिग्रस्त हो गए हैं, किसी मकान की दिवारे गिरी तो कही पुरे मकान के छज्जे गिर गए हैं जिससे कई लोग घर से बेघर हो गए हैं, पशुओ का भी हाल बैहाल है,तो वही फसलो को भी नुकसान पहुंचा हैं, जिनके मकान गिरे उनमे से कुछ के पीएम आवास का कार्य जारी है तो वही कुछ लोग सरपंच सचिव को कोसते हुए नजर आए, किसी के शौचालय तक नही है जिससे लोगो को बरसात मे और जादा परेशानीयो का सामना करना पढ रहा हैं, कई के घरो मे पानी घुसने से स्थिति अस्त व्यस्त हो चुकी हैं, अभी भी कई लोगो के मकान क्षतिग्रस्त है लैकिन लोग मकान छोड़ने को तेयार नही है यहा कभी भी बढी़ जनहानी हो सकती है प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए।
Tags
dhar-nimad