मध्यप्रदेश मीडिया संघ के पत्रकारो ने अनाथ आश्रम मे बहनों से बंधाई राखी
मानव सेवा, समाज सेवा, गरीब, निर्धन, अनाथो की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - शनिवार 17 अगस्त 2019 को दोपहर 3 बजे अल्पावधि अनाथ आश्रम बेलगांव सौसर में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पत्रकार साथियो द्वारा पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सौसर के ग्राम बेलगांव में पूर्व विधायक एवं समाज सेवक श्री रामरावजी महाले के द्वारा संचालित आश्रम में गरीब, अनाथ, निर्धन शोषित पीड़ित बहनों का अनाथ आश्रम में मध्य प्रदेश मीडिया संघ-छिन्दवाडा के सभी पत्रकार द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया, जिसमें बहनों ने पत्रकार भाई राखी रक्षा सूत्र बंधी एवं उन बहनों को मिठाई खिलाकर वस्त्र दान पत्रकार ने किया। जिसमें क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रामराव महाले देवराव पातुरकर, कश्यप जी राहुल जस्वाल, गगन गोयल व मीडिया संघ के पत्रकारों सभी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
Tags
chhindwada