7 से 45 वर्ष की आयु के 50 प्रशिक्षुओ ने बनाई मिट्टी की गणेश प्रतिमा
बड़वाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में लायंस क्लब नर्मदा द्वारा घर में ही मिटटी से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाए जाने को लेकर 50 से अधिक बालक-बालिकाए समेत महिला एवं पुरुष को प्रशिक्षण दिया। जिसमे 7 से 45 वर्ष की उम्र तक के प्रशिक्षुओ ने करीब 3 घंटे तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में न सिर्फ मिट्टी के गणेश प्रतिमा बनाना सीखा।बल्कि इन प्रतिमाओ को अपने घर में स्थापित करने का संकल्प भी लिया।
दोपहर 3 बजे शुरू हुए इस प्रशिक्षण स्तर का उद्घाटन संस्था अध्यक्ष रमेश जांचपुरे ने किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ जेपी चौहान ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू की गई इस पहल पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए ,प्रशिक्षणार्थियों से अपील की की वे स्वयं भी अन्य लोगो को इसके लिए जागरूक करे। संस्था की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ आशा चौहान ने प्रतिमा निर्माण के पूर्व सभी प्रशिक्षुओ को सहज योग के माध्यम से मन के विकार दूर कर गणेश जी का ध्यान करवाया। कुशल मूर्तिकार राकेश भगत्या ने सरल तरीके से मिट्टी द्वारा सुन्दर गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया।अंत में उत्कृष्ट मूर्ति निर्मित करने वाले प्रशिक्षुओ को संस्था द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया। इस दौरान डॉ.अरुण पाटीदार,महेश सोनी,गोविद गौर सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे|काफी संख्या में बच्चों एवँ बड़ो ने अपनी मूर्ती बनाकर अपने घरों में स्थापित करने के लिए अपने साथ ले गए।सुंदर मूर्ति बनाने वालों को डॉ आशा चौहान ने पुरस्कृत किया।

