विधायक विजय चौरे के शुभ हाथों से हुआ गौशाला का भूमिपूजन

विधायक विजय चौरे के शुभ हाथों से हुआ गौशाला का भूमिपूजन

विधायक विजय चौरे के शुभ हाथों से हुआ गौशाला का भूमिपूजन

बोरगांव - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी की कि मंशा थी कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है, गौमाता में 36 करोड़ देवी देवता निवास करते हैं और इसकी रक्षा एवं सेवा करना हमारा फर्ज है, इसी के  अनुसार कांग्रेस वचन पत्र को पालन करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी द्वारा ग्राम पंचायत बोरगांव को 30,लाख रूपए से निर्मित होने वाली गौशाला की अनुमति बोरगांव मे देकर आज सौसंर विधायक श्री विजय चौरे शुभ हाथों से भूमि पूजन किया गया ।

विधायक विजय चौरे के शुभ हाथों से हुआ गौशाला का भूमिपूजन

इनके साथ विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य विभाग विलास जोगी, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष युवराज जिचकार, कृषि मंडी अध्यक्ष विमल बाई चौधरी विट्ठल गायकवाड मोरेश्वर जी कालपांडे ,गंगाधर मानकर,,कैशव ताजने, श्रीपत दातरकर, घनश्याम कालपांडे,, शुभनारायण ठाकुर, सुरेश देठे, गुणवंता पुस्देकर ,सेवक राम गमे,एवं राइस मिल के मालिक गोसेवक काबरा जी एवं ग्राम पंचायत बोरगांव के जनपद सदस्य बिना पाल , सरपंच, उपसरपंच, पंच आदि एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक इस भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News