नगर पालिका अध्यक्ष ने किया बाल शिक्षा केंद्र का शुभारंभ
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर में बुधवार के दिन पीथमपुर को एक नई सौगात मिली। नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव ने बाल शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया।नगर के सेक्टर नंबर 1 में स्थित जोशी मोहल्ला मैं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता वैष्णव के द्वारा बाल शिक्षा केंद्र का शुभारंभ क्या किया गया। यह बाल शिक्षा केंद्र पूरे नालछा ब्लॉक में एकमात्र बाल शिक्षा केंद्र है, जिसके लिए पीथमपुर शहर को ही चुना गया था। यहां पर बच्चों को प्री नर्सरी की शिक्षा दी जाएगी, नालछा ब्लॉक में इस तरह के बाल शिक्षा केंद्र का प्रथम केंद्र पीथमपुर मे उद्घाटन करने पर क्षेत्रवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शुभारंभ के मौके पर उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad

