स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने 2 दिन में किया वादा पूरा | Swasth mantri tulsi silavat ne 2 din main kiya vada pura

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने 2 दिन में किया वादा पूरा

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने 2 दिन में किया वादा पूरा

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - मध्यप्रदेश शासन की कमलनाथ सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करती है यह बात ओमकारेश्वर आगमन पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा 15 दिन में एंबुलेंस देने का पत्रकारों से किया वादा 2 दिन में पूरा किए जाने से नागरिकों में हर्ष है तहसीलदार उदय मंडलोई द्वारा पत्रकारों को सुबह बताया गया था कि आज शाम 5:00 बजे सिविल अस्पताल ओकारेश्वर में उद्घाटन किया जाना है जिसमें क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल जनप्रतिनिधि मौजूद होंगे किंतु शाम 8:00 बजे तक पत्रकारों ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा ओकारेश्वर स्टाफ सहित पहुंचाई एंबुलेंस जो कि स्वास्थ्य विभाग में खड़ी की गई है को शुरू होने का इंतजार करते रहे।

इस संबंध में तहसीलदार उदय मंडलोई को जब पत्रकारों ने फोन लगाकर पूछना चाहा तो उन्होंने अपना मोबाइल नहीं उठाने के कारण एंबुलेंस  का उद्घाटन  क्यों नहीं हो पाया  क्या  अचानक कोई घटना दुर्घटना घटित होती है तो उद्घाटन के पहले एंबुलेंस  का उपयोग  हो पाएगा या नहीं नागरिकों को पत्रकारों द्वारा जानकारी देने में परेशानी हो रही है

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा भेजी गई एंबुलेंस पूर्व में ओकारेश्वर में स्वास्थ्य विभाग के पास एंबुलेंस थी जिसे तत्कालीन मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी खंडवा द्वारा जिला मुख्यालय बुलाई गई थी और ओकारेश्वर के श्रद्धालुओं के साथ धोखा किया गया था क्या शासन द्वारा भेजी गई एंबुलेंस मात्र खानापूर्ति कर कुछ दिनों बाद जिला मुख्यालय की शोभा तो नहीं बढ़ाएगी चर्चा नगर में जोरों पर श्रीजी मंदिर संस्थान ओकारेश्वर की एकमात्र एंबुलेंस ने समय-समय नगरवासी एवं श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान की है

Post a Comment

Previous Post Next Post