हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया पोला का पर्व | Harsh ullas ke sath manaya gaya pola ka parv

हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया पोला का पर्व

हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया पोला का पर्व

बोरगांव/छिन्दवाडा (गयाप्रसाद सोनी) - पोला पर्व किसानों का सबसे बड़ा पर्व कहलाता है, इस दिन किसान अपने बैल जोड़ी को रंग-बिरंगे सजाकर पोला मैदान में ले जाते हैं, वही बैल जोड़ी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होती है, सभी जोड़ी को आकर्षक के रूप में सजाया जाता है ,इसी प्रकार बोरगांव ग्राम में भी पोला पर्व मनाया गया जहां गांव के परंपरा को निभाते हुए ग्राम के गणमान्य नागरिक केशवराव ताजने द्वारा सभी बैल जोड़ी की पूजा अर्चना कर पोला पर्व का शुभारंभ किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं किसान उपस्थित हुए फिर किसानों द्वारा बैल जोड़ी को गांव मे घर -घर पूजन हेतु ले जाया गया, जहां तरह-तरह के पकवान बनाए गए थे, बैल जोड़ी की पूजा की गई एवं उन्हें  पकवान भी खिलाए गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post