बेटमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध कच्ची शराब के साथ किया 2 को गिरफ्तार
देपालपुर/बेटमा (दीपक सेन) - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर रुचिवर्धन मिश्र के निर्देशों के पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री धर्मराज सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुवे थाना प्रभारी बेटमा श्री डीपीएस चौहान व उनकी टीम द्वारा 2 आरोपियों को कच्ची महुवा हाथ भट्टी की अवैध 60 लीटर शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया शराब की कीमत करीबन 2400 रु बताई गई है । थाना प्रभारी डीपीएस चौहान को मुखबीर के अनुसार मिली सूचना के आधार पर 2 व्यक्ति यो को जिनके पास काली पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर से दो ड्रमों में भरकर बेचने के लिए धार की ओर से बेटमा की ओर आ रहे थे, जीस पर तत्काल कार्यवाही करते हुवे थाना उपनिरीक्षक बिहारी साँवले तथा जगदीश भाभर को रवाना किया ओर मोथला फाटा इंदौर रोड़ पर झाड़ियों के पीछे छुपकर इंतजार किया को उनके आते ही घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया । दोनो के नाम पूछने पर एक ने गोवर्धन पिता मंगरसिंह वसुनिया जाती भील उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बघवली थाना टांडा जिला धार व नरभु पिता जहर सिंह वास्कले उम्र 18 वर्ष जाती भील निवासी घुटयादेव थाना बाघ जिला धार का होना बताया । जब इन मोटरसाइकिल पर टंगी दोनो ड्रामो किया तो उसमें कच्ची महुवा हाथ भट्टी की अवैध शराब जरीब 60 लीटर कीमत करीब 2400 रु की होना पाई गई, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, अब आगे की पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य ततपरता पूर्वक करने में थाना प्रभारी डीपीएस चौहान, उपनिरीक्षक बिहारी साँवले, उपनिरीक्षक रोशनी जेन, जगदीश भाभर, ज्ञानेन्द्र सिंह कमलेश की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
dhar-nimad
