पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार प्रतिकार नशा मुक्ति के तहत छात्र छात्राओं को समझाइश दी गई
ओकारेश्वर (ललित दुबे) - थाना मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को खंडवा पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के निर्देश पर ओकारेश्वर थाना मांधाता के पुलिस स्टाफ द्वारा ऑपरेशन प्रहार प्रतिकार के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जाकर छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति के संबंध में अवगत कराया गया थाना प्रभारी श्री जगदीश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मांधाता के स्टाफ द्वारा स्थानीय स्कूलो में जाकर ऑपरेशन प्रतिकार के तहत विद्यार्थियों के साथ संवाद किए गए। नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया। साथ ही नशे से दूर रहने की समझाइश देते हुए नशे की बुराई से दूर रहने की सलाह दी गई इस अवसर पर समस्त स्टाफ भी मौजूद था।
Tags
khargon
