शिवभक्ति में मग्न हुए कावड़िये ओंकारेश्वर पहुच करेंगे शिव का अभिषेक | Shivbhakti Main Magn Hue Kavdiye Onkareshwar Pahuch Karenge Shiv Ka Abhishek

शिवभक्ति में मग्न हुए कावड़िये ओंकारेश्वर पहुच करेंगे शिव का अभिषेक



जुलवानिया (रवि ठाकुर/संजय सुरानिया) -  गुरुवार को श्रीराम धर्म जागरण समिति के तत्वाधान में लगातार 12वें वर्ष जुलवानिया से ओंकारेश्वर तक पैदल कावड़ यात्रा निकली। यात्रा पांच दिन में लगभग 130 किमी की दूरी तय कर सोमवार को ओंकारेश्वर पहुंचेगी। जहां पर कावड़िये नर्मदा व डेब नदी के जल से भगवान ओंकारेश्वर व ममलेश्वर का अभिषेक पूजन करेंगे। ग्राम के दशहरा मैदान से प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा में 450 शिव भक्त शामिल हुए। यात्रा प्रभारी अजय यादव ने बताया कि पर्यावरण के प्रति जनजागरण लाने के लिए पूरी यात्रा में कही भी पॉलिथिन व डिस्पोजल सामान का उपयोग नहीं होगा। यात्रा में शामिल सभी शिव भक्त अपने साथ भोजन पानी के लिए थाली, लोटा-गिलास आदि साथ लेकर चल रहे हैं। कावड़ यात्रा का साहू समाज दशोरा महाजन समाज भोई समाज मुस्लिम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ विपिन साहू मित्र मंडल, गोलू यादव मित्र मंडल, सचिन शानु मित्र मंडल, द्वारासहित समाज के प्रत्येक वर्ग द्वारा अनेक जगहों पर कावड़ियों का सत्कार कर बिदाई दी गई।

शिवभक्ति में मग्न हुए कावड़िये ओंकारेश्वर पहुच करेंगे शिव का अभिषेक

कावड़ यात्रा में विशेष सहयोग के लिए संजय जायसवाल सेगावा तथा मुख्य वक्ता अजय पाटीदार जी को समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया यात्रा में अंतरसिह पटेल, ओम सोनी पप्पु कुशवाह, दीपक शर्मा, अखिलेश साहू, संजीव गुप्ता, जितेंद्र यादव, कैलाश यादव, संजय जायसवाल, कृष्णकांत यादव, भरत परिहार, शशिकांत साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

शिवभक्ति में मग्न हुए कावड़िये ओंकारेश्वर पहुच करेंगे शिव का अभिषेक

6 फीट का शिवलिंग लेकर निकला रथ

श्रद्धा पैदल कावड़ यात्रा में 6 फीट के शिवलिंग आकर्षण का केंद्र रहा रथ पर 6 फीट के शिवलिंग को विशेष शृंगार किया गया, यात्रा के व्यवस्था प्रमुख गोलू यादव ने बताया कि इंदौर से यह शिवलिंग तैयार कर बुलाया गया है भगवा पताका के साथ यह आकर्षण का केंद्र रहा है 5 दिन तक है यह रथ कावड़ यात्रा में साथ में रहेगा।

सभा का भी आयोजन किया गया

श्रीराम धर्म जागरण समिति के द्वारा आयोजित धर्म सभा के दौरान विभाग प्रचारक अजय पाटीदार ने कहा कन्याकुमारी तक शिव की पूजा होती है समाज को एक सूत्र में बांधने की यात्रा हे कावड़ यात्रा में चलने वाले हर कावड़ यात्री में शिव के 5 तत्वों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए  यदि कोई कड़वा बोल बोले तो उसे विषपान कर अपने कंठ में समा लेना चाहिए शिव के समान दुनिया में कोई और दूसरा हो ही नहीं सकता है

धार के पेट्रोल पम्प का तेजी से हो रही वायरल विडियो का सच |

पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post